कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले BJP नेता खुद नहीं गा पाए ''वंदे मातरम''

1/3/2019 2:35:43 PM

भोपाल: प्रदेश में वंदे मातरम् गीत को लेकर बवाल मचा है। इसी बीच बुधवार को राजधानी भोपाल के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्रीय गीत गाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर बीजेपी नेताओं को उस वक्त असहज स्थिति का सामना करना पड़ा तब वो राष्ट्रगीत गाने के लिए एकत्रित तो हुए लेकिन गा नहीं पाए। राष्ट्रीय गीत के याद नहीं रहने के बाद बीजेपी नेता 'इस देश में रहना है तो भारत माता कहना होगा' के नारे लगाने लगे।

सरदार वल्लभ पटेल पार्क में बीजेपी की कई बड़े नेता मौजूद थे। जिसमें सुरेंद्र नाथ सिंह समेत बीजेपी के विधायक रामेश्वर शर्मा, विश्वास सारंग और कृष्णा गौर जैसे कई टॉप लीडर शामिल थे। तीन महिला कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम गाना शुरू किया लेकिन कुछ चर्चित नेताओं को उस वक्त शर्मिंदा होना पड़ गया जब पत्रकारों ने उनसे अकेले में वंदे मातरम गाने को कहा। आलम यह था कि उनमें से किसी को भी वंदे मातरम नहीं आता था। 



 

इस कार्यक्रम में मौजूद कुछ ही नेताओं को वंदे मातरम् गीत पूरा याद था। जब कुछ नेता राष्ट्रीय गीत नहीं गा पाए तो उन्होंने कहा कि 'हमें यह याद नहीं ये अलग बात है लेकिन हम राष्ट्रीय गीत का पूरा सम्मान करते हैं। इसके बाद बीजेपी नेताओं ने कहा कि अगर किसी को वंदे मातरम् नहीं याद है तो इसका मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रीय गीत को कहीं बंद किया जाता है तो उसके विरोध में प्रदर्शन नहीं किया जाए।' 
 

वहीं कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय गीत के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि, 'वह राज्य में मिली हार को अभी तक पचा नहीं पाई है। कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि जिसने आजादी के आंदोलन में कभी राष्ट्रीय गीत नहीं गाया वह आज के समय में इसकी मालिक बन रही है।'

Vikas kumar

This news is Vikas kumar