'स्पीकर चुनाव' के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, राष्ट्रपति से की शिकायत

1/13/2019 9:56:11 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का चुनाव दिल्ली पहुंच गया है।  नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी विधायकों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिला। सुत्रों के अनुसार, इस दौरान बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के नियमों और परंपराओं के उल्लंघन के खिलाफ जांच और कार्रवाई करने की अपील करते हुए कांग्रेस की शिकायत की।



नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव पूरी तरीके से अवैध तरीके से किया गया है। विधानसभा में अध्यक्ष का रवैया पूरी तरीके से गैर संवैधानिक था। जिसकी राष्ट्रपति से शिकायत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि, किस तरीके से सदन में संसदीय परम्पराओं को ध्वस्त किया गया है। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा में अध्यक्ष का निर्वाचन हुआ उसमें न प्रक्रिया का पालन हुआ न परंपराओं का पालन हुआ।



एक तरफा सत्ता पक्ष के प्रोटेम अध्यक्ष निर्वाचित कर दिए गए। इसके साथ ही बिना आपत्ति सुने उपाध्यक्ष भी निर्वाचित कर दिया गया। इसलिए हम राष्ट्रपति से मिलने आए थे। वो वीडियो फुटेज मंगवा कर देखें और इस मामले में उचित कार्रवाई करें. क्योंकि यह मामला लोकतंत्र और संविधान की हत्या से जुड़ा हुआ है।

विधानसभा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपने उम्मीदवार खड़े किये थे। लेकिन भारी हंगामे के बीच दोनों पदों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का चयन हुआ। इस पर भाजपा ने आपत्ति जताते हुए अलोकतांत्रिक फैसला बताया और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी शिकायत की। इसके बाद अब बीजेपी विधायकों ने राष्ट्रपति से भी मुलाकात कर शिकायत की है। राष्ट्रपति से मुलाकात के पत्र लिखकर समय मांगा था। 

 

 

suman

This news is suman