BJP विधायक ने कहा, ये लोकतंत्र के इतिहास काला दिन, करेंगे राष्ट्रपति से शिकायत

1/10/2019 3:41:00 PM

भोपाल: विधानसभा सत्र के चौथे दिन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई लेकिन इस बीच कांग्रेस विधायक हिना कांवरे को विधानसभा उपाध्यक्ष चुना गया। गुरुवार का दिन भी बीजेपी के लिए अच्छा नहीं रहा। भाजपा की ओर से इस दिन को लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन बताया गया। पार्टी ने एलान किया है कि वो अब सत्ता पक्ष के ख़िलाफ राष्ट्रपति के पास जाएगी और विधान सभा अध्यक्ष के ख़िलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। 


 

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने इस लोकतंत्र का काला दिन बताते हुए कहा है कि, 'सदन में पिछले 4 दिन में जो कुछ हुआ उसमें कांग्रेस ने लोकतांत्रिक संस्थाओं का क़त्लेआम किया है।' उन्होंने कहा कि 'सत्ता पक्ष के इस रवैए की शिकायत पार्टी राष्ट्रपति से करेगी। पार्टी ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। स्पीकर और सत्तापक्ष ने जो किया उसके बारे में राष्ट्रपति से मिलकर शिकायत करेंगे। विपक्ष विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। इसके साथ ही कोर्ट जाने पर भी विचार किया जा रहा है।'

Vikas kumar

This news is Vikas kumar