बिना नोटिस दिए गिरवा दिया गया BJP मंडल उपाध्यक्ष का घर, विरोध में तहसीलदार के खिलाफ BJP ने किया प्रदर्शन

1/8/2022 9:09:24 PM

भानुप्रतापपुर (लीलाधर निर्मलकर): कांग्रेस सत्ता में आने से पहले न्याय व्यवस्था की बातें सीना ठोक कर करती थी। लेकिन सत्ता में आने के बाद से अधिकारी इस तरह बेलगाम हो गए हैं की आम आदमी तो छोड़िए सरपंच और पत्रकारों के साथ भी बद्तमीजी करने से नहीं चूक रहे हैं। हुआ ये कि, एक महिला के घर को बिना नोटिस दिए गिरा दिया गया। इस बीच जनसेवक विधायक अनूप नाग सिर्फ मौन रहे।

PunjabKesari, Chhattisgarh, Bhanupratappur, Congress, BJP, Tehsildar

BJP महिला मंडल मोर्चा अंतागढ़ की मंडल उपाध्यक्ष को बिना नोटिस दिए तहसीलदार लोमेश मिरी ने कल्पना जैन के घर को गिरवा दिया। जिसके विरोध में कल्पना पिछले 24 घंटों से आमरण अनशन पर बैठी हुई हैं। मंडल उपाध्यक्ष कल्पना जैन ने आरोप लगाया है कि तहसीलदार ने राजनैतिक संरक्षण में उनके मकान को द्वेषवश तुड़वा दिया, जबकि यह जमीन उन्हें पंचायत के द्वारा दी गई थी। और उसके सारे कागजात उपलब्ध हैं। इस कार्रवाई के विरोध में कांकेर के सांसद मोहन मण्डावी सहित पूर्व सांसद व पूर्व वन मंत्री विक्रम उसेंडी सहित कई दिग्गज नेता इस कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। सांसद ने कहा कि जब कोरोना काल में धारा 144 लगी हुई है, तब उस वक्त यह अन्याय पूर्वक कार्रवाई क्यों की गई? और जब तक इस तहसीलदार को यहां से बाहर नहीं भेज दिया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News