BJP विधायक कमल पटेल के बेटे पर कांग्रेसी नेता को धमकाने का आरोप, गिरफ्तार

6/20/2019 4:38:52 PM

हरदा: बीजेपी विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पर कांग्रेसी नेता को धमकाने पर कार्रवाई की गई है। जिस बाबत पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है तथा आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सुदीप पर आरोप है कि उन्होंने कांग्रेसी नेता सुखराम बामने को इस साल अप्रैल महीने में धमकाया था।


सुदीप के पिता कमल पटेल हरदा के दिग्गज नेता हैं और चार बार विधायक रह चुके हैं। वे बाबूलाल गौर के कार्यकाल में मंत्री बनाए गए थे। जिसके बाद उन्हें शिवराज सिंह सरकार में प्रमोशन देकर कैबिनेट मंत्री बना दिया गय। उनके पास कई मंत्रालय थे। 



गौरतलब है कि, वकील सुखराम बामने ने अपनी फेसबुक वॉल पर किसानों की कर्जमाफी को लेकर एक पोस्ट किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में कमल पटेल की पत्नी रेखा पटेल का जिक्र भी कर्जमाफी को लेकर किया था। जिस पर सुदीप पटेल ने सुखराम बामने को धमकी भरे अंदाज में जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। इसके बाद मामला गरमा गया था। बामने ने सुदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बता दे कि, राज्य के पूर्व मंत्री रह चुके कमल पटेल के बेटे सुदीप पर पहले से भी आपराधिका मामले दर्ज हैं।
 

meena

This news is meena