हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक केस में फंसे बीजेपी विधायक संजय पाठक, बने पक्षकार – बढ़ीं मुश्किलें!
Saturday, Nov 01, 2025-01:02 PM (IST)
जबलपुर। मध्यप्रदेश के सबसे धनवान विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाईकोर्ट ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक केस में उन्हें पक्षकार बनाया है और नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
दरअसल, जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने कोर्ट में सनसनीखेज आरोप लगाए हैं कि उसकी खिलाफ कार्रवाई विधायक संजय पाठक के इशारे पर की जा रही है। उसने कहा कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते मुझे फंसाने की साजिश रची गई है।
पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने पूछा था कि अब्दुल रज्जाक के जेल जाने के बाद उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में नए केस कैसे दर्ज हुए? अब इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 16 दिसंबर को होगी।

