BJP सांसद ज्योति धुर्वे पर छाए संकट के बादल, फर्जी जाति प्रमाण पत्र का हुआ खुलासा

2/12/2019 6:36:53 PM

भोपाल: बीजेपी सांसद ज्योति धुर्वे का फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बैतूल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने निरस्त कर दिया है। जनजातीय कार्य विभाग की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि धुर्वे बिसेन पवार हैं और यह मप्र में अनुसूचित जनजाति के रूप में अधिसूचित नहीं है। कलेक्टर ने रिपोर्ट संसदीय कार्य विभाग के प्रमुख सचिव को भेजी है। जनजातीय कार्य विभाग ने खुलासा किया है कि धुर्वे की मां गोंड जनजाति और पिता महादेव बिसेन पंवार जाति के हैं।



धुर्वे अपने पिता की जाति ही ग्रहण करती हैं इसलिए वे भी उक्त जाति की हैं। जिसके उनके पिता हैं। यह जाति अनुसूचित जनजाति में लिस्टेड नहीं है। अधिकारियों के मुताबिक सांसद पर कूटरचित दस्तावेज बनवाने का मामला भी दर्ज किया जा सकता है। इस बात की खुलासा होने के बाद उन पर संकट के बादल छाने लगे हैं। जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने के बाद उनका सासंद का पद छिन सकता है।
 

 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR