BJP सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे पर SC/ST ACT के तहत मामला दर्ज
Wednesday, Dec 05, 2018-02:42 PM (IST)

सागर: सांसद लक्ष्मीनारायन यादव के बेटे और सुरखी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी सुधीर यादव के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । अनुसूचित जाति कल्याण एसपी पीएल कुर्वे ने बताया कि, जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। सुधीर यादव ने 28 नवम्बर को मतदान के दिन बेरखेड़ी में दीपेश अहिरवार को गालियां दी थी और चांटा मारा था। जिसकी शिकायत हरिजन थाने में की गई थी। पुलिस ने जांच के बाद धारा 294, 323, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घटना 28 नवंबर की है जहां बेरखेरी गांव में दीपेश अहिरवार वोट डालकर मतदान केन्द्र से बाहर निकला था। जहां उसे बीजेपी प्रत्याशी सुधीर यादव और उसके साथी मिले और उससे पूछा कि आपने वोट किसको दिया तो दीपेश ने जवाब में कहा कि कांग्रेस को। इसके बाद सुधीर यादव व उसके साथियों ने दीपेश का जातिगत अपमान कर उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद दीपेश ने इसकी शिकायत हरिजन थाने की।