भाजपा सांसद का X अकाउंट हैक, हैकर ने पोस्ट किए स्पा और बॉडी मसाज के अश्लील कंटेंट
Wednesday, Mar 13, 2024-01:34 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का एक्स अकाउंट हैक हो गया। हैकर ने उनके अकाउंट से अश्लील कंटेंट पोस्ट किए हैं, जिसमें स्पा और बॉडी मसाज की फोटो शेयर की गई है। बताया जा रहा है कि किसी सऊदी अरब के हैकर ने सांसद का ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया है।
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर अपने अकाउंट को वापस रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पुलिस से भी मामले की शिकायत करेंगे।