urban body election 2022: नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक

6/13/2022 4:57:29 PM

भोपाल (विवान तिवारी): भाजपा (bjp) स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक (meeting of urban body election management committee) रविवार को प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (muralidhar rao) प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (vd sharma), प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद एवं प्रदेश महामंत्री और स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक भगवानदास सबनानी ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों (preparation of urban body election) पर खास चर्चा की।    
 

बीजेपी के सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श

बैठक के दौरान दो चरणों मे होने वाले नगरीय निकाय चुनाव (urban body election 2022) में बीजेपी की ओर से होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद केंन्द्रों पर होने वाले सम्मेलन की तैयारियों पर विचार विमर्श हुआ है। समिति के संयोजक भगवानदास सबनानी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की तरह जिले में प्रबंध समिति गठित की जा रही है।

बिंदुवार सभी मसलों पर चर्चा

बैठक में चुनाव की दृष्टि से होने वाले संगठनात्मक, सार्वजनिक कार्यक्रम एवं नगर सम्मेलन को लेकर प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने समिति सदस्यों से बिंदुवार चर्चा की। बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति (urban body election management committee) के सह संयोजक प्रदीप त्रिपाठी, सदस्यों में लोकेंद्र पाराशर, डॉ. हितेश वाजपेयी, डॉ. अभय प्रताप सिंह यादव, विकास वीरानी, जोधासिंह अठवाल, डॉ. सुरजीत सिंह, शैलेन्द्र डागा, अमन शुक्ला, मुकेश राय, शुभम वर्मा, सुयश त्यागी, संजीव मिश्रा उपस्थित थे।

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh