बीजेपी रीवा: निष्कासित मनीष बने उपाध्यक्ष, नेता के भतीजा ने भी संभाला अहम जिम्मा

Thursday, Sep 25, 2025-07:50 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भारतीय जनता पार्टी की नई जिला कार्यकारिणी घोषणाएं विवादों से घिरती जा रही हैं। प्रदेश के 62 संगठनात्मक जिलों में से 30 से अधिक जिलों की कार्यकारिणी घोषित हो चुकी हैं, लेकिन हर बार नए नामों को लेकर पार्टी में असंतोष और घमासान मच रहा है।

PunjabKesariरीवा जिले में बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। यहां जनपद CEO से मारपीट के मामले में चार महीने जेल में रह चुके और पार्टी से निष्कासित मनीष चंद्र शुक्ला को जिला उपाध्यक्ष बना दिया गया है। साथ ही, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के भतीजे विवेक गौतम को जिला महामंत्री पद दिया गया है।

इससे पहले मऊगंज जिले की कार्यकारिणी सबसे पहले घोषित हुई थी, लेकिन वहां भी विवाद खड़ा हुआ था। गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम को उपाध्यक्ष बनाए जाने पर दबाव बढ़ा तो पार्टी को उनका इस्तीफा लेना पड़ा। मंडला जिले में मंत्री संपतिया उईके की बेटी और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की बहनों को जिला पदाधिकारी बनाए जाने पर भी विवाद गहराया और अंततः इस्तीफे देने पड़े। लगातार सामने आ रहे इन मामलों ने बीजेपी की जिला कार्यकारिणी चयन प्रक्रिया और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News