नर्मदापुरम में फिर बनेगी BJP की नगर सरकार, 33 वार्ड में से 23 में बीजेपी, 5-5 में निर्दलीय और कांग्रेस ने दर्ज की जीत

7/20/2022 5:57:42 PM

नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में नर्मदापुरम जिले की 3 नगर पालिका समेत 5 निकायों में पार्षद पद के 408 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज सामने आ गया। शहर के 33 वार्ड में से 23 में बीजेपी, 5 में निर्दलीय और 5 में कांग्रेस के खाते में है। बीजेपी को बहुमत मिल गया है।

नर्मदापुरम प्रत्याशियों की सूची

वार्ड 1 -भाजपा प्रत्याशी शिल्पा तेज कुमार गौर 472 वोट से जीती (ये अध्यक्ष पद की दावेदार भी हैं)
वार्ड 02 -नयना प्रमोद सोनी विजयी अध्यक्ष पद की दावेदार
वार्ड 3- लीला बसंत सैनी कांग्रेस विजयी
वार्ड 5- कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका कुलदीप राठौर विजयी
वार्ड 6 -राजेंद्र उपाध्याय बीजेपी जीती वार्ड 7 अभय वर्मा बीजेपी विजयी
वार्ड 08- रिचा जितू तिवारी बीजेपी जीती
वार्ड 09 आरती लक्ष्मण बैश बीजेपी 
वार्ड 10 - दौलतराम यादव- BJP
वार्ड 11- गणेश बाबरिया- निर्दलीय
वार्ड 12- पूजा BJP
वार्ड 13- वर्षा भंडारी - BJP
वार्ड 14- प्रेमापंकज पांडे- BJP
वार्ड 15- भाजपा की निर्मला हंसराय विजेता
वार्ड 16 - प्रकाशनारायण और
वार्ड 17- नीतू यादव BJP
वार्ड 18 - मीना वर्मा - INC
वार्ड 19 - अनोखेलाल राजोरिया- (INC)
वार्ड 20- संदीपसिंह गुड्डा ठाकुर  (BJP)
वार्ड 21- महिमा रोहित गौर (BJP)
वार्ड 22- संतोष उपाध्याय (निर्दलीय)
वार्ड 23- चंद्र‌मोहन सिंह परिहार (बंटी) (निर्दलीय)
वार्ड 24 - संध्या अशोक कुशरामा ((3P)
वार्ड 25-दुर्गेश कुमार चौधरी (BSP) राहुल गौर (BJP)
वार्ड 27 - बिंदिया मांझी (BJP)
वार्ड 26 राहुल गौर बीजेपी जीती
वार्ड 28-कंचन सेठी चौकसे-BJP 
वार्ड 29 - सुषमा खत्री (INC)
वार्ड 30-रेखा यादव-निर्दलीय
वार्ड 31-नरेंद्र पटेल (BJP)
वार्ड 32 - सिमरन अभिषेक रैकवार (निर्दलीय)
वार्ड 33 - वंदना विमल चुटीले (BJP) कुल
वार्ड 33-वार्डो में से 23 बीजेपी, कांग्रेस 05 तो वहीं 5 निर्दलीय ने भी जीत दर्ज की। नगर सरकार एक बार फिर से बीजेपी की बनेगीष अगला नगर पालिका अध्य्क्ष कौन होगा इसका फैसला पार्टी करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News