BJP पहले बताए अपने 15 सालों के काम, फिर मांगे 70 सालों का हिसाब: सिंधिया

11/15/2018 11:14:18 AM

भोपाल: सांसद एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के संयोजक ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में आयोजित चुनावी सभाओं में राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि शिवराज कहते हैं 15 साल बेमिसाल जबकि असल में 15 साल में प्रदेश बेहाल हुआ है। बुधवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर पूर्व से पार्टी प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल के समर्थन में दीनदयाल नगर और ग्वालियर दक्षिण से प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन हेमू कालानी चौक महाराज बाड़े पर आमसभाएं की। मंच से सिंधिया ने जमकर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों को लताड़ा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा, किसान, मजदूर,व्यापारी सब परेशान हैं, लेकिन शिवराज सिंह चौहान को 15 साल बेमिसाल दिख रहे हैं। जबकि 15 साल में प्रदेश बेहाल हो गया है। 


सिंधिया ने आरोप लगाये कि मुख्यमंत्री नर्मदा सेवा की बात करते हैं। असल में वो नर्मदा सर्वे था जिसमें दिन में यात्रा होती थी और रात में अवैध रेत खनन। जिसने नर्मदा को खोखला कर दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी और जीएसटी लागू कर जनता को परेशान करने के आरोप लगाते हुए सिंधिया ने कहा कि वे हमसे 70 साल का हिसाब मांगते हैं लेकिन वे ये बताये कि प्रदेश के 15 साल के शासन में शिवराज सरकार ने ग्वालियर में कौन सी ट्रेन चलाई। इस मौके पर उन्होंने उनके पिता द्वारा और उनके द्वारा किये गए विकास कार्य गिनाए। 

 

suman

This news is suman