BJP की बढ़ती परेशानियां,अब इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

5/6/2019 10:06:36 AM

भोपाल: प्रदेश में लोकसभा चुनाव का दौर जारी है। पहले चरण का मतदान हो चुका है जबकि दूसरे चरण का मतदान आज यानी सोमवार को हो रहा है। इस दरमियान नेताओं द्वारा दल बदलने का दौर जारी है। दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले बीजेपी को एक बड़ा झटका लगा है। रायसेन जिले के सांची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन ने बीजेपी को छोड़ दिया है। उन्होंने रविवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। वे अब विदिशा रायसेन संसदीय प्रत्याशी शेलेंद्र पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और नेता प्रभूराम भी मौजूद रहे।




एस मुनियन के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि, विदिशा-रायसेन संसदीय क्षेत्र के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं। इस इलाके में उनका काफी प्रभाव है। इस सीट पर बीजेपी का लंबे समय से कब्जा रहा है। कांग्रेस कई बार यहां प्रयास कर चुकी है लेकिन बीजेपी का ये किला भेदने में असफल हुई है। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते समय उन्होंने उन्‍होंने कहा कि 12 तारीख को आप इतिहास बदलने के लिए बटन दबाइए। वही इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि अब जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो बीजेपी ने एक ऐसा प्रदेश हमें सौंपा जो किसान की आत्महत्या, बेरोजगारी, बलात्कार, भ्रष्टाचार में नम्बर वन था। उन्‍होंने कहा कि मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया की केवल बातें ही मोदी सरकार ने की हैं हकीकत कुछ और ही है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR