चुनाव से पहले ही गिरा BJP का एक विकेट, मौजूदा मंत्री का चुनाव लड़ने से इंकार

11/1/2018 4:41:02 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक दलों में टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। पार्टी के सामने हर कोई दावेदारी पेश कर रहा है।  इसके लिए नेता भोपाल से लेकर दिल्ली तक दौड़ रहे है। टिकटों की इस मारामारी में शिवराज सरकार के राज्यमंत्री व शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। मीणा ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है। पत्र के बाद से ही भाजपा में हड़कंप मच गया है।


वहीं मंत्री के चुनाव नहीं लड़ने की बात पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोल दिया है।  कांग्रेस मीडिया प्रभारी शोभा ओझा का कहना है कि सूर्यप्रकाश मीणा मुख्यमंत्री के बड़े नजदीकी माने जाते हैं और शमशाबाद से विधायक हैं सुषमा स्वराज के संसद क्षेत्र से हैं। मंत्री जनता के बीच में जाने का मतलब यही है कि भारतीय जनता पार्टी की जड़े कट चुकी हैं।  कांग्रेस के वॉर से बीजेपी बचाव की मुद्रा में दिख रही है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि कौन चुनाव लड़ेगा, कौन चुनाव नहीं, यह नेतृत्व के अधिकार क्षेत्र का विषय है। केंद्रीय चुनाव समिति तय करती है कि किस विधानसभा से कौन प्रत्याशी बनेगा, केंद्रीय चुनाव समिति जो निर्णय करेगा वो सबके सामने आ जाएगा

suman

This news is suman