बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस ज्वाइन करने पर BJP नेताओं का कुछ ऐसा रहा रिएक्शन(Video)

6/5/2020 5:11:13 PM

इंदौर(गौरव कंछल): विधानसभा उपचुनाव से पहले बीजेपी के दो बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। प्रेमचंद गुड्डू और बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस में जाने के बाद अब प्रतिक्रियाओं का दौर शुरु हो गया है। बालेंदु शुक्ला का बीजेपी छोड़ने को पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है लेकिन सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट ने कहा कि बालेंदु के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इसे हल्के में लेते हुए कहा है कि नेताओं का इधर से उधर होना यानी पार्टी बदलना आम बात है।

कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस में जाने को लेकर कहा है कि यह बालेंदु ओर सिंधिया के बीच का व्यक्तिगत विषय है। मैं कुछ नही कहूंगा। वे सिंधिया से नाराज होकर कांग्रेस से भाजपा में आए थे। सिंधिया भाजपा में आ गए तो शुक्ला कांग्रेस में चले गए। वहीं उन्होंने दावा किया कि बीजेपी उपचुनाव में सभी चोबिस सीटों पर जीत हासिल करेगी।

तुलसी सिलावट का रिएक्शन 
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेहद करीबी तुलसी राम सिलावट बालेंदु शुक्ला के भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं शुक्ला के भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने के कारण को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये उनसे पूछिए मुझे नहीं पता। वहीं सांवेर उपचुनाव प्रभारी भाजपा विधायक रमेश मेंदोला को बनाये जाने और बेहद खुश नजर आए और बोले कि इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता था।

meena

This news is Edited By meena