उपचुनाव से पहले भाजपा का मास्टर स्ट्रोक, कमलनाथ तबादला उद्योग की जांच करवा सकती है सरकार

5/9/2020 12:05:39 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पूर्व की कमलनाथ सरकार के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी में हैं। शिवराज सरकार में हुए घोटालों और भ्रष्टाचारों की जांच करवाने वाली पूर्व की कमलनाथ सरकार अब भाजपा के रडार पर है। दरअसल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की कमेटी बनाने की सीएम शिवराज सिंह चौहान से मांग की है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने संकेत देते हुए बताया कि उपचुनाव से पहले पूर्व की कमलनाथ सरकार में हुए धड़ाधड़ तबादलों को लेकर जांच कमेटी बिठा सकती है।



दरअसल,सत्ता परिवर्तन के साथ ही कांग्रेस भाजपा आमने सामने आ गई है। पहले कांग्रेस, शिवराज सरकार के घोटालों का पर्दाफाश करने में जुटी थी अब शिवराज सरकार पूर्व की कांग्रेस सरकार के आखिरी 6 महीने में हुए फैसलोंं की जांच कराने की तैयारी कर रही है। सरकार का मानना है कि सत्ता जाने के पहले तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने गलत तरीके से फैसले लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। गृहमंत्री के अनुसार, पूर्व सरकार में तबादला उद्योग पनपा था, जिसमें बड़े स्तर पर लेनदेन किया गया था। इसके अलावा आखिरी समय में लिए गए फैसलों में भी भ्रष्टाचार होने की संकेत मिले हैं ऐसे में अब सरकार चाहती है कि पूरे मामले की जांच कर तथ्यों का पता लगाया जाए। वही उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इसके लिए शुक्रवार को शिवराज मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों ने सीएम से जांच करने की मांग उठाई है।

meena

This news is Edited By meena