BJP ने कार्यक्रम में बुलाए बच्चों को भूखे पेट भेजा, कांग्रेस करेगी शिकायत

10/28/2018 5:01:43 PM

भोपाल: राजधानी में रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा युवाओं को साधने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया, लेकिन मुख्यमंत्री का 'युवा टाउन हॉल' अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। पहले तो यहां भीड़ बढाने के लिए स्कूली बच्चों को लाया गया, बाद में इन बच्चों को खाने का पैकेट फेंक कर दिया गया, इस बड़ी अव्यवस्था के चलते कई स्कूली बच्चे तो भूखे ही वापस घर चले गए। वहीं कांग्रेस पार्टी ने सभा में भीड़ जुटाने के लिए बच्चों को बुलाए जाने पर बीजेपी को घेरने के लिए चुनाव आयोग में शिकायत करेगी। प्रदेश कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी का कैंपेन पूरी तरह से फेल हो गया है, इसीलिए उन्होंने स्कूली बच्चों का इस्तेमाल किया है।

बता दें कि प्रदेश के युवाओं को रिझाने के लिए भाजपा ने प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर 'युवा टाउन हॉल' का आयोजन किया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से सीधे संवाद किया।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar