CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले विधायक को BJP ने भेजा नेटिस

7/20/2019 11:41:31 AM

भोपाल: भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह को सीएम कमलनाथ पर आपत्तिजनक बयान देने पर नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा था,'सड़कों पर खून बहेगा, और वो खून कमलनाथ का होगा।' उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें 24 घंटे के भीतर ही शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से जमानत मिल गई। इस बीच कांग्रेस ने इस मामले में सड़क से लेकर विधानसभा तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विवाद को तूल पकड़ता देख भाजपा ने देर शाम सुरेंद्रनाथ को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांग लिया।
 

Bhopal: Madhya Pradesh BJP sends notice to former BJP MLA Surendra Nath Singh over his reported statement, 'Blood will flow on the streets, and that blood will be of Kamal Nath (Madhya Pradesh CM). — ANI (@ANI) July 20, 2019

 

गौरतलब है कि भोपाल में गुमठियां हटाने का विरोध कर रहे सुरेंद्रनाथ ने कहा था कि आंदोलन में खून बहेगा और वह कमलनाथ का होगा। इसे लेकर सदन में कांग्रेस ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया। इधर, जमानत मिलने के बाद सुरेंद्रनाथ के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि वे अब कानून का पालन करेंगे। दूसरी ओर, निगमायुक्त बी विजय दत्ता और डीआईजी इरशाद वली ने अपनी मौजूदगी में एमपी नगर में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई जारी रखी।

 

 

meena

This news is Edited By meena