BJP ने शुरू की लंच और डिनर पॉलिटिक्स, राज्यसभा चुनाव को लेकर तैयार होगी रणनीति

6/17/2020 6:39:58 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में जून में होने वाले राज्यसभा की तीन सीटों के लिए कांग्रेस -बीजेपी में कवायद तेज हो गई है। एक ओर कांग्रेस ने आज पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास स्थान पर विधायक दल की बैठक करवाई। वहीं दूसरी ओर बीजेपी भी इस वक्त हाई अलर्ट पर है और चुनाव में जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। इसके लिए आज शाम बीजेपी कार्यालय में विधायकों के डिनर का आयोजन किया गया है। जहां सभी विधायकों से राज्यसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।

दरअसल 3 सीटों पर होने वाले इस चुनाव में एक भी विधायक की गलत वोटिंग से बीजेपी की जीत का गणित बिगड़ सकता है। यही वजह है कि पार्टी किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती और बीजेपी अपने विधायकों को राज्यसभा चुनाव में मतदान की बारीकियां समझाएगी। कल भी बीजेपी विधायकों के लिए लंच और डिनर का इंतजाम किया गया है। जानकारी के अनुसार, आज शाम को पार्टी के पर्यवेक्षक प्रकाश जावड़ेकर, बीजे पांडा और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी भोपाल पहुंच रहे हैं। इसके बाद कल 10-10 का ग्रुप बनाकर विधायकों चुनावी रणनीति समझाई जाएगी।

meena

This news is Edited By meena