BJP प्रदेश उपाध्यक्ष ने कमलनाथ को बताया गब्बर सिंह, बोले- नाथ से डरती है जनता

7/11/2021 5:11:46 PM

इंदौर (गौरव कंछल): बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने शनिवार को इंदौर के बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के जरिये पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि देश मे आजादी के बाद अब तक किसी सरकार ने देश के 52 प्रतिशत पिछडों के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रकल्प सबका साथ सबका विकास से देश वो संभव हुआ जो आजाद भारत की किसी भी सरकार में नही हुआ था। खुद को पिछड़ा वर्ग का बताते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कहा कि आज 43 में से 27 मंत्री पिछड़ा वर्ग से है। जिनमे 22 राज्य मंत्री और 5 कैबिनेट मंत्री है। जो देश के 15 राज्यो के पिछडो का प्रतिनिधित्व कर रहे है।



जिराती ने कहा ये पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए गौरव की बात है कि पीएम मोदी ने 2017 में ही पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया और अब कैबिनेट विस्तार में इतनी संख्या में मंत्री बनाये गए। लिहाजा, देश के पीएम नरेंद्र मोदी के बेहतर कदम के लिए उनकी प्रति आभार करना हमारा दायित्व और कर्तव्य है। वही उन्होंने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार में भी 9 मंत्री पिछड़ा वर्ग से है और स्वयं सीएम चाहते है कि पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिले। उन्होंने कहा कि इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार नीतियां बना रही है। इधर, पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि को लेकर बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि मूल्य वृद्धि में न तो राज्य और ना ही केंद्र सरकार का दोष है क्योंकि सरकार ने 1 प्रतिशत का भी टैक्स नही बढ़ाया है। वही उन्होंने पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाजार को जिम्मेदार बताते हुए महंगाई के सवाल पर पल्ला अपना झाड़ लिया। 

Vikas Tiwari

This news is Content Writer Vikas Tiwari