‘कांग्रेस की सरकार गिरा दो, BJP से कहकर तुम्हें सीएम बनवा दूंगा’ IT अधिकारी ने व्यापारी को दिया ऑफर!

7/11/2022 4:49:05 PM

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक नाम काफी उछल रहा है। जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर संगीन आरोप लगाए हैं। कांग्रेस का कहना (BJP surrounded on allegations of Chhattisgarh coal dealer) है कि ''कोयला व्यवसाई सूर्यकांत तिवारी (Mahasamund coal businessman Suryakant Tiwari) के खुलासे से स्पष्ट हो गया है कि छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का षड्यंत्र रच रही है। ''प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील शुक्ला ने कहा कि ''इस गंभीर खुलासे के बाद नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा दे देना चाहिए। बीजेपी को विरोधी दलों की सरकारें बर्दाश्त नहीं है। विपक्ष की सरकार को अस्थिर करने भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व किसी भी स्तर तक गिर सकता है। जिसका मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गोवा, मणिपुर, महाराष्ट्र में इसके उदाहरण दिखे हैं।'' 

लोकतंत्र विरोधी चेहरा है बीजेपी: कांग्रेस   

सुशील शुक्ला के मुताबिक ''छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की तीन चौथाई बहुमत की लोकप्रिय सरकार है। कांग्रेस सरकार जनहित में बेहतर काम किया है। कांग्रेस सरकार के कामों से जनता के बीच कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ी है। पिछले तीन साल में कांग्रेस से एक भी चुनाव नगरीय निकाय पंचायत, चार उप चुनाव कुछ भी जीत नहीं पाई। इससे घबराया भाजपा का नेतृत्व छत्तीसगढ़ में भी ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के दुरुपयोग करने की योजना में है। कोयला व्यवसाई के खुलासे से भाजपा का लोकतंत्र विरोधी कारनामा सामने आया है। भाजपा कितनी भी कोशिश कर ले छत्तीसगढ़ में उसकी कोशिशें कामयाब नहीं होगी।''

बीजेपी ने सूर्यकांत तिवारी को सीएम बनने का दिया था ऑफर: सुशील शुक्ला

छत्तीसगढ़ के कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी (coal businessman Suryakant Tiwari) के यहां 30 जून को आईटी का छापा पड़ा था। इस छापे के बाद तिवारी ने आईटी अधिकारियों पर कई संगीन आरोप लगाए थे। तिवारी का आरोप था कि आईटी के अफसरों ने उनके ऊपर सरकार गिराने के लिए दबाव बनाया था। इतना ही नहीं उनको मुख्यमंत्री बनने तक का ऑफर दिया था। इस दौरान सूर्यकांत तिवारी ने बीजेपी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। इन्हीं आरोपों के आधार पर अब कांग्रेस ने पीएम मोदी (congress demand pm resign from pm modi) से इस्तीफे की मांग की है। बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के दबाव में कोयला व्यवसाई द्वारा इस तरह का बयान देने का आरोप लगाया है। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh