बीजेपी चौथी बार बनाएगी प्रदेश में सरकार: राकेश सिंह

8/8/2018 7:34:05 PM

उज्जैन : बीजेपी की जिला कार्यसमिति की बैठक का उज्जैन में आयोजन किया गया। इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने जमकर निशाना साधा। राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस, बसपा-सपा के साथ गठबंधन कर रही है क्योंकि कांग्रेस को बैसाखियों की जरुरत है। वहीं प्रदेश में शराबबंदी की वकालत की। हालांकि उन्होंने कहा कि ये उनका व्यक्तिगत मत है लेकिन जिन प्रदेशों में शराबबंदी लागू है। उन प्रदेशों की समीक्षा की जानी चाहिए कि क्या वहां शराबबंदी सफल है। इसलिए शराबबंदी का फैसला जनता पर छोड़ दिया जाना चाहिए।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्सुकता और ऊर्जा है। प्रदेश में चौथी बार भी भारी बहुमत के साथ सरकार बनेगी और उज्जैन की सातों सीटें हम ही जीतेंगे। बीजेपी जीतने वाले उम्मीदवारों को ही टिकट देगी। हाल ही में हुए नगरीय निकाय के उपचुनावों में मिली हार को लेकर उन्होंने सफाई दी और कहा कि नगरीय निकाय चुनाव विधानसभा और लोकसभा चुनावों की हार जीत का मापदंड तय नहीं करते।
 

 

rehan

This news is rehan