BJP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, सांसद समेत सैंकड़ों गिरफ्तार

3/5/2019 2:49:43 PM

ग्वालियर: मध्यप्रदेश में लोकार्पण, भूमिपूजन को लेकर सरकार और विपक्ष में ठनी हुई है। राजधानी भोपाल में भाजपा विधायक विश्वास सारंग द्वारा विवेकानंद थीम पार्क के लोकार्पण पर हुए विवाद के बाद अब ग्वालियर में बड़ा हंगामा हुआ है। श्रेय की राजनीति को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है। ग्वालियर में एक हजार बिस्तर के अस्पताल का भूमिपूजन पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कराए जाने के खिलाफ भाजपा ने सड़क पर उतर का बड़ा प्रदर्शन किया।


 

पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां 
वहीं स्तिथि संभालने के लिए पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर जमकर लाठियां बरसाईं। हालात इतने तनाव वाले हो गए कि पुलिस को वॉटर कैनन और आंसू गैस का भी इस्तेमाल करना पड़ा। इस हंगामे के बाद पुलिस ने विरोध का नेतृत्व कर रहे सांसद अनूप मिश्रा समेत सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। सांसद अनूप मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा ने कटोराताल के सामने शीतला सहाय की प्रतिमा के नीचे जाम लगा दिया।




ग्वालियर की राजनीति में आया भूचाल
जयारोग्य अस्पताल के पास बनने वाले एक हजार बिस्तर के अस्पताल का भूमिपूजन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किए जाने की घोषणा के बाद से ग्वालियर की राजनीति में अचानक उबाल आ गया। मुरैना सांसद एवं तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनूप मिश्रा ने विरोध का ऐलान कर दिया। उनका कहना था कि '2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसका भूमिपूजन कर चुके हैं तो फिर से भूमिपूजन क्यों?'
 



तय कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता हजारों की संख्या में सांसद अनूप मिश्रा के नेतृत्व में कटोराताल पहुंच गए और पूर्व मंत्री शीतला सहाय की प्रतिमा पर माल्यार्पण का बीच सड़क पर विरोध करने बैठ गए। पुलिस के रोकने के भाजपा नेता उग्र हो गए और बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया फिर भी नहीं मानें तो वाटर केनन का प्रयोग कर उन्हें पीछे धकेल दिया।
 

 

suman

This news is suman