Video- MP में हो रही वोटर्स की खरीद-फरोख्त, पैसे बांटते कैमरे में हुए कैद

11/27/2018 6:29:15 PM

डिंडोरी: प्रचार-प्रसार का शोरगुल थम जाने के बाद अब चोरी छिपे लोगों को पैसा देकर खरीदा जा रहा है। लेकिन प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद हो चुका है जिसके चलते जिले के चांदपुर गांव में अमरपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश नामदेव को एफएसटी की टीम ने गिरफ्तार किया है।


 

बता दें कि मंडल अध्यक्ष को उस समय एफएसटी की टीम ने पकड़ा जब वह एक कार में बैठकर मतदाताओं को शहपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश धुर्वे के पक्ष में मतदान के लिए पैसे बांट रहे रहे थे। पुलिस ने उनसे 23 हजार 3 सौ रुपए बरामद किए है। एफएसटी की टीम ने आरोपी मंडल अध्यक्ष को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है। जहां मंडल अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।



मुरैना: ऐसा ही मामला जिले मे दिखने को मिला जहां एक व्यक्ति बाइक सवारों को पैसे बांटता नजर आया।बताया जा रहा है कि यह पैसे सबलगढ़ विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में बांटे जा रहे हैं और पैसे बांटने वाला शख्स सरकारी शिक्षक और विधायक मेहरबान रावत का निजी सहायक है। बता दें कि सबलगढ़ विधानसभा से विधायक मेहरबान रावत की बहू सरला रावत चुनाव लड़ रही है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR