MP में जारी है SC/ST एक्ट का विरोध, मंत्री यशोधरा राजे को दिखाए गए काले झंडे

9/27/2018 2:09:54 PM

ग्वालियर: एससी-एसटी एक्ट को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते सभी नेताओं को सवर्णों व करणी सेना के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। करणी सेना ने गुरुवार को मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को काले झंडे दिखा कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके चलते पुलिस ने करणी सेना के प्रदेश संयोजक अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

करणी सेना के द्वारा रात में ही काले झंडे दिखाने की धमकी दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात से ही अतुल सिंह और उनके साथियों की तलाश शुरू कर दी थी। करणी सेना के संयोजक अतुल सिंह जैसे ही अपने साथियों के साथ एससी-एसटी एक्ट के विरोध में काले झंडे लेकर आए, तो तुरंत ही उन्हें पुलिस ने दबोच लिया। वहीं इस मामले में सपाक्स के रुख नरम नजर आए।

बता दें कि एससी-एसटी एक्ट के विरोध में सपाक्स, करणी सेना व अन्य संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते नेताओं को काले झंडे दिखाए जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar