कोविड लक्षण वाले मरीजों में ब्लैक फंगस, 8 की रिपोर्ट निगेटिव लेकिन फंगस की पुष्टि

5/22/2021 7:41:09 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर शहर में करोना महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है । ब्लैक फंगस बीमारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है। इंदौर में कई मरीज ऐसे भी सामने आ रहे हैं जिन्हें कोरोना बीमारी नहीं हुई लेकिन ब्लैक फंगस बीमारी से ग्रसित हो गए हैं। इंदौर में करीब 8 मरीज ऐसे मिले हैं।

PunjabKesari

इस पूरे मामले पर एमवायएच के डॉक्टर वी पी पांडे का यही कहना है ब्लैक फंगस जो मरीज आ रहे हैं उनमें या तो हल्के कोरोना के लक्षण थे और वो  ठीक हो गए हैं हल्के लक्षण ने इन मरीजों के इम्यून सिस्टम को प्रभावित किया हो, इस वजह से इस तरह के मरीजों को ब्लैक फंगस होने की संभावना जताई जा रही है। अधिकारिक तौर पर अभी शहर में 175 ब्लैक फंगस के मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार हो रहा है। डॉक्टर पांडे के अनुसार ब्लैक फंगस के लक्षण अगर सामान्य व्यक्ति में भी नजर आ रहे हैं तो उन्हें नजरअंदाज ना करते हुए तुरंत ही डॉक्टर से सलाह ले कर इलाज शुरू कर देना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News