MP के इस जिले में ब्लैक फंगस की दस्तक, अब तक मिले 6 मरीज, एक की मौत, 2 ने गंवाई आंख

5/14/2021 6:25:58 AM

नरसिंहपुर(रोहित अरोरा): कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे MP के नरसिंहपुर जिले में खतरनाक ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। अब तक जिले में छह मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से दो मरीज अपनी एक आंख की रोशनी गवां चुके हैं, जबकि एक मरीज की रैफर के बाद बीच रास्ते में मौत हो चुकी है। इसी तरह एक महिला मरीज की हालत बेहद खराब बताई जा रही है, उसका एसपीओ 2 लेवल तेजी से गिरता जा रहा है। फिलहाल जिला शासकीय अस्पताल में ही भर्ती दो अन्य मरीजों का इलाज जारी है। इस ब्लैक फंगस के चलते आंखों की रोशनी जाना सबसे ज्यादा ख़तरनाक परिणाम है। ये फंगस दिमाग-आंख की नसों में खून के बहाव को रोक कर जानलेवा भी साबित हो रहा है। 


25 से 45 साल वालों में नजर आया लक्षण
जिले में ब्लैक फंगस के जो मरीज सामने आए हैं, उनकी उम्र 25 से 45 साल के बीच रही है। उम्र का ये आंकड़ा इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि अब तक माना जाता था कि युवास्था में इम्युनिटी पावर अच्छी होती है, जिससे कोरोना से बचाव करना संभव है। लेकिन, ब्लैक फंगस के नए ट्रेंड ने इन बातों को भी झुठला दिया है।

meena

This news is Content Writer meena