छतरपुर में भी ब्लैक फंगस की दस्तक, 35 साल के युवक की मौत

5/14/2021 5:42:50 PM

 

छतरपुर(राजेश चौरसिया): जानलेवा ब्लैक फंगस ने छतरपुर जिले मे भी दस्तक दे दीं है। छतरपुर शहर के 35 वर्षीय राहुल खरे की भोपाल मे इसी बीमारी से मौत होने की खबर है। जानकारी अनुसार शहर के मातवाना मोहल्ले के पास बकायान खिड़की निवासी राहुल खरे का सैंपल पिछले माह 17 अप्रैल को पॉजिटिव मिला था। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड मे वह भर्ती रहे। स्वस्थ होने पर उन्हें 25 अप्रैल को डिस्चार्ज कर दिया गया। क्वारंटाइन दिनों मे वह घर में रहे पर उनकी आंखों में तकलीफ होना शुरू हो गई। खबर है कि एक हफ्ता पूर्व वह भोपाल के पारुल हॉस्पिटल मे भर्ती हुए। जहां उनकी आंखों में ब्लैक फंगस होने की पुष्टि हुई।
जानकारी अनुसार 13 मई गुरुवार को भोपाल मे उपचार के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई। ज्ञात हो कि अप्रैल माह मे राहुल खरे के परिवार के कमोवेश सभी सदस्य कोरोना संक्रमण के शिकार हो गये थे। उनके पिता लखनलाल खरे कि 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से ही मृत्यु हों गई था। एक माह मे पिता के बाद युवा पुत्र की मौत से यह परिवार टूट चुका है। चिंतनीय यह है कि राहुल कि मौत की वजह ब्लैक फंगस बताई जा रही है। छतरपुर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के अकाल जैसे हालात है। इन सब के बीच अगर ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती है तो यह खतरनाक संकेत है।

meena

This news is Content Writer meena