नहीं थम रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी, न्यू लाइफ हॉस्पिटल का कर्मचारी गिरफ्तार

5/6/2021 6:19:16 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  रोहित कासवानी के मार्गदर्शन में, सी एस पी अखिलेश गौर की टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई की गईं। CSP अखिलेश गौर ने बताया गया है कि थाना गोहलपुर में 5 मई  को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कोविड-19 के मरीजों को उनके जीवन के बचाने हेतु जो रेम डिसीवर वैक्सीन इंजेक्शन लगाया जाता है दो व्यक्ति सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल पर बेचने के लिए न्यू लाइफ ट्रामा हॉस्पिटल के सामने चंडाल भाटा शराब दुकान के पास खड़े हैं।

PunjabKesari

इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और थाना गोहलपुर टीआई आरके गौतम एवं उनकी टीम के उप निरीक्षक पीएस धुर्वे तथा अन्य स्टाफ के द्वारा मोटरसाइकिल चालक शाहनवाज पिता हैदर खान उम्र 30 साल निवासी मौलाना वार्ड छोटी मस्जिद के पास पनागर एवं उसका सहयोगी विवेक पिता राजेश चौधरी उम्र 27 साल निवासी सी एम एस कंपाउंड थाना घमापुर क्षेत्र का मिला जिनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 1-1 रेमडिसीवर इंजेक्शन, और मोबाइल फोन भी मिले।

PunjabKesari

दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 441 /2021 धारा 3/7 ईसी एक्ट, एवं 188 269 270 भारतीय दंड विधान 5357 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 और महामारी अधिनियम 1897 की धारा तीन के तहत दोनों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। प्रकरण में जब्त शुदा रैमडेसिवीर इंजेक्शन कहां से खरीदा है अथवा अस्पताल से प्राप्त किया है इस संबंध में विवेचना की जा रही है आज आरोपी गणों को माननीय न्यायालय में पेश किया जा कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News