नहीं थम रही रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो और शातिर

4/21/2021 5:20:25 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर की भंवरकुआ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से रेमडीसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उनके पास से पुलिस ने एक रेमडीसिवीर इंजेक्शन भी बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई कर आगामी जांच शुरु कर दी है।

दरअसल, इंदौर की भंवरकुआ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से नौलखा चौराहे की तरफ रेमडीसिवीर इंजेक्शन अवैध रूप से बेचने के लिए राजीव गांधी चौराहे तरफ से निकल रहे हैं। वही तुरंत भंवरकुआ थाना प्रभारी संतोष दूधी ने एक टीम गठित कर घेराबंदी कर गाड़ी को रोक कर चेक किया तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के गणेश बिरला, मनोज सोनी की तलाशी ली।



उनके पास एक रेमडीसिवीर इंजेक्शन मिला जिसे वे महंगे दामों में बेचने के लिए ले जाया जा रहे थे। वही भंवरकुआ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है कि पकड़े गए दोनों आरोपी गणेश व मनोज ये रेमडीसिवीर इंजेक्शन कहां से लायें है और किसे बेचने जा रहे थे।

meena

This news is Content Writer meena