काले मास्क व काली पट्टियां बांध संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मनाया काला दिवस, की ये मांग

6/5/2020 5:49:10 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना काल में वॉरियर की भूमिका निभाने वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आज का दिन काले दिवस के रुप में मनाया। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ काली पट्टी और काली टोपी लगाकर विरोध किया। संविदा कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि सभी संविदाकर्मियों ने काले कपड़े, काला मास्क, काला चश्मा लगाकर कर्मचारी काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि हम सभी मिलकर पूरी मेहनत करते हैं। अपनी जान को जोखिम में डालते हैं। लेकिन सरकार हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं देती। हम सरकार से विनती करते हैं कि वो नियमितीकरण की मांग को जल्द पूरा करें। गौरतलब है कि राज्यभर में 19 हजार से ज्यादा संविदाकर्मचारी है और इन्होंने कोरोना संकट में एक योद्धा की तरह अहम भूमिका निभाई है।

meena

This news is Edited By meena