VIDEO: 'आप' नेता को दिखाए गए काले झंडे, SC-ST विरोध कर रहे थे प्रदर्शनकारी

9/11/2018 7:57:42 PM

छिंदवाड़ा: मध्‍य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राज्‍य की राजनीति भी गरमाने लगी है। आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह एक कार्यक्रम में शिरकत करने प्रदेश के छिंदवाड़ा पहुंचे थे। जहां उन्‍हें एससी-एसटी का विरोध कर रहे लोगों का सामना करना पड़ा है। इस दौरान लोगों ने उन्हें काले झंड़े भी दिखाए।



संजय सिंह ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट पर संजय सिंह ने लिखा है, ‘छिंदवाड़ा में मेरी गाड़ी पर हमला हुआ। कार का दरवाजा खोलकर मुझे बाहर निकालने की कोशिश की गई। एससी-एसटी एक्‍ट के नाम पर हिंसक विरोध शुरू हो गया है।’ इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में आया है। इसमें बड़ी तादाद में लोगों को उनकी कार को घेरे हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें मप्र में दबंगों ने पगड़ी बांधने को लेकर एक व्यक्ति के सिर की चमड़ी उखाड़ी

 




बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी एससी-एसटी के मामले पर अपनी नाराजगी जता रहे थे। इस दौरान आप सांसद को काले झंडे भी दिखाए गए। दर्जनों की तादाद में जमा लोग संजय सिंह की कार का रास्‍ता छोड़ने को तैयार नहीं थे। सांसद ने उग्र लोगों पर कार से बाहर निकालने का भी आरोप लगाया है।

 

 

Prashar

This news is Prashar