क्वारंटाइन सेंटर में धरने में बैठे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कोरोना मरीजों को इलाज न मिलने पर किया अनशन

8/10/2020 3:01:07 PM

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल कैसा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके के संपर्क में साथी जिन्हें कोरोना हुआ, उन्हें वेकोली कन्हान अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें कुछ क्वारंटाइन थे और 4 लोग कोरोना संक्रमित थे। लेकिन वहां उनका न इलाज किया जा रहा था और न ही कोई सुविधा मुहैया कराई जा रही थी। जिसको लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से धरना देने की सूचना देकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष धरने पर बैठ गए। जिसके बाद आनन फानन में प्रशासन टीम धरना समाप्त कराने बेकोली कन्हान अस्पताल पहुंचे।




प्रशासन की टीम के अस्पताल पहुंचने के बाद धरना तो खत्म हो गया। लेकिन जुन्नारदेव ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने बीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि बीएमओ न फोन उठाते हैं न ही किसी की मदद के लिए कोई चिकित्सा की सुविधा मुहैया कराते हैं विवादों से लंबा नाता जुन्नारदेव के बीएमओ हमेशा अपनी हटधर्मिता के कारण विवादों में रहते हैं। पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान वेकोली कन्हान अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी को भी भोपाल से बिना अनुमति बेटी को लाने पर बचाने का आरोप इन पर लगा था।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar