BMC में थैलेसीमिया के मरीजों के लिए डे-केयर यूनिट की शुरूआत

8/13/2018 6:52:00 PM

सागर : BMC में थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए डे-केयर यूनिट शुरू हो चुकी है। इसका उद्घघाटन पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने किया। इस यूनिट के शुरू होने से थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चों को इस यूनिट में ब्लड चढ़ाए जाने की सुविधा रहेगी। ओपीडी में आने के बाद बीमारी से पीडि़त बच्चे का हीमोग्लोबिन टेस्ट कराया जाएगा। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जैन ने बताया कि बीएमसी में अभी बोनमैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा नहीं है।

जिले में 40 से ज्यादा बच्चों को यह बीमारी है। इन बच्चों को 10 से 20 दिन के बीच खून की जरूरत पड़ती है। बच्चों को खून की कमी न हो, इस लिए यह यूनिट शुरू की गई है। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को ब्लड मुफ्त में दिया जाता है। डोनर की जरूरत नहीं पड़ती है। ब्लड बैंक में एसे बच्चों के लिए ब्लड रिजर्व में रख पाना चुनौतीपूर्ण रहता है। कई ब्लड ग्रुप के आधार पर ब्लड न होने पर यहां-वहां से व्यवस्था करनी पड़ती है।


 

 

 

suman

This news is suman