इंदौर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार की रिश्वत लेते हुए BMO डॉ. दीपक जायसवाल पकड़े गए. क्लीनिक खुलवाने के नाम पर मांगे थे 10 हजार

6/15/2022 12:33:46 PM

खरगोन (ओम रामनेकर): इंदौर लोकायुक्त की टीम ने झिरन्या बीएमओ डॉ. दीपक जायसवाल को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। झिरन्या के आभापुरी में क्लिनिक चलाने के बदले आवेदक से 10 हजार रुपये रिश्वत की BMO ने मांग की थी। चैनपुर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।  

PunjabKesari

क्लीनिक चलाने के बदले में 10 हजार की रिश्वत की मांग 

आवेदक अंकित बिरला निवासी दशोरा, तहसील सनावद, जिला खरगोन ने 13 जून को इंदौर के लोकायुक्त कार्यालय में आकर शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था।  ग्राम आभापुरी स्थित क्लीनिक चलाने के बदले में झिरन्या BMO डॉ. दीपक जायसवाल ने 10 हजार की रिश्वत राशि की मांग की है। शिकायत पर 14 जून 2022 को रिश्वत राशि की मांग की रिकॉर्डिंग संपादित करवाई गई।

4 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जिसके बाद 15 जून 2022 को आवेदक से आरोपी डॉ. दीपक जायसवाल 4 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इंस्पेक्टर विजय चौधरी के नेतृत्व में थाना चैनपुर पर कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News