भोपाल में IPS अफसरों से भरी नाव पलटी, बड़ा हादसा टला, सभी सुरक्षित

2/20/2020 3:17:44 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल में बड़े तालाब में आईपीएस अफसरों से भरी नाव पलट गई। नाव में करीब 8 से 10 अफसर सवार थे। सभी अफसरों ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी। हादसे के तुरंत बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार जो बोट पलटी थी, उसमें डीजीपी वीके सिंह की पत्नी तुहीन सिंह, आईपीएस अधिकारी राजेश चावला और उनकी पत्नी सुनीता चावला, एडीजी विजय कटारिया के बेटे दीपांशु कटारिया, आईपीएस अधिकारी के बेटे अपूर्व अरजरिया के अलावा कुछ अन्य अधिकारी व परिजन मौजूद थे। सभी ने सुरक्षा के चलते लाइफ जैकेट पहनी हुई थी।



दरअसल, राजधानी भोपाल में दो दिवसीय आईपीएस मीट का आयोजन किया गया है। आज मीट के दूसरे दिन सभी आईपीएस अफसर वाटर स्पोर्ट्स के लिए बोट क्लब पर अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। करीब एक दर्जन बोट अफसरों और उनके परिवार को बोटिंग करवा रही थी। कुछ लोग ड्रेगन बोट में बैठे थे। तभी अचानक आईपीएस अधिकारियों व परिजनों से भरी एक नाव पलट गई। हालांकि लाइफ जैकेट पहनने के चलते बड़ा हादसा टल गया। 

 

meena

This news is Edited By meena