CM भूपेश बूघेल से मिले भारतीय मुक्केबाज विजेंद्र सिंह, छत्तीसगढ़ में बॉक्सिंग के बढ़ावा देने की संभावनाओं पर चर्चा हुई
6/8/2022 4:22:24 PM

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) से आज उनके निवास कार्यालय में भारतीय प्रोफेशनल मुक्केबाज विजेन्दर सिंह (indian boxer vijender singh) ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ में खेलों विशेष रूप से बॉक्सिंग के खेल को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर चर्चा की।
विजेंदर सिंह ने भूपेश बघेल को बॉक्सिंग ग्लव्स भेंट किए
विजेंदर सिंह, भारत के ऐसे पहले बॉक्सर हैं। जिन्होंने ओलंपिक में कोई पदक जीता है। विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छत्तीसगढ़ में प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैच कराने का आग्रह किया। जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में मैच करने की सहमति दी। इस मैच में विजेंदर सिंह का मुकाबला अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज से होगा। विजेंदर सिंह ने वर्ष 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। विजेंदर सिंह ने मुख्यमंत्री को बॉक्सिंग ग्लव्स भेंट किए। मुख्यमंत्री ने भी विजेंदर सिंह को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Janmashtami 2022: वास्तु दोष ने घेर रखा है आपका जीवन तो इस जन्माष्टमी कर लें ये काम

8 दिन की यात्रा पर भारत आएगा अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर होगी चर्चा

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले, 72 और लोगों की मौत

कोरोना मामलों में आया फिर से उछाल, पिछले 24 घंटे में आए 12 हज़ार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज