रीवा में भी IAS संतोष वर्मा के खिलाफ ब्राह्मण समाज की हुंकार, बोले- बर्दाश्त नहीं अब, माफी मांगने से काम नहीं चलेगा, जेल में डालो
Wednesday, Nov 26, 2025-03:58 PM (IST)
रीवा (गोविंद सिंह): मध्यप्रदेश में एक बार फिर IAS अधिकारी संतोष वर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। रीवा में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने इस मामले को गंभीर बताते हुए राज्य और केंद्र मानव अधिकार आयोग, साथ ही सर्वोच्च न्यायालय तक शिकायत भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
मातृ शक्ति किसी भी जाति की हो अभद्र टिप्पणी स्वीकार नहीं-सावित्री तिवारी

समाज की तरफ से दावा किया गया है कि यह टिप्पणी भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत अपराध की श्रेणी में आती है। समाज ने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई की जाए और इस तरह की टिप्पणी को प्रशासनिक सेवा की नैतिकता के खिलाफ बताया है।
समाज ने चेतावनी भी दी है कि अगर प्रशासनिक स्तर पर कोई कदम नहीं उठाया गया तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अब देखना यह होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है और क्या अधिकारी पर कोई कार्रवाई होती है या विवाद और बढ़ेगा।
ब्राह्मण समाज का कहना है “यदि अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई तो मुख्यमंत्री के साथ, डीजीपी और मुख्य सचिव तक बात पहुंचाएँगे।” अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने साफ कहा है कि समाज की महिलाओं, बेटियों और सम्मानित वर्ग के प्रति इस तरह की टिप्पणियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आपको बता दें कि बीते दिनों अजाक्स के कार्यक्रम मे IAS संतोष वर्मा पर ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक और जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि अधिकारी की टिप्पणी ब्राह्मण समाज की गरिमा को ठेस पहुंचाती है और संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन करती है।

