भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में करोड़ों की सट्टेबाजी का पर्दाफाश, पुलिस गिरफ्त में 4 आरोपी

6/17/2019 12:18:45 PM

खंडवा (निशांत सिद्दकी): पुलिस ने रविवार को भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टाबाजी करते हुए 4 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से 36000 रुपये नगद, कंप्यूटर, एलईडी टीवी ,और 20 से ज्यादा मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। ये लोग खंडवा के नवकार नगर में एक किराए के मकान में सट्टा लगा रहे थे। पुलिस ने इस स्थान से सट्टे के करोड़ों रुपए का लेखा-जोखा और रिकॉर्ड भी बरामद किया है।

क्रिकेट का वर्ल्ड कप शुरू होते ही पुलिस को ऑनलाइन सट्टेबाजी की सूचना लगातार मिल रही थी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए नवागत पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनाई। आज इस टीम ने मुखबिर की सूचना के बाद खंडवा के नवकार नगर में एक किराए के मकान में दबिश दी।



यहां पर ऑनलाइन क्रिकेट पर सट्टेबाजी करते हुए 4 लोगों को हिरासत में लिया। पकड़े गए लोगों में रितेश गोयल, प्रदीप जैन, योगेंद्र अग्रवाल, संजय पटेल है। रितेश गोयल पर पूर्व में भी क्रिकेट का सट्टा खेलने के आरोप लगते रहे हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।

meena

This news is meena