रिश्वतखोर बाबू गिरफ्तार, अनुकंपा नियुक्ति के लिए मांगे 80 हजार, जमीन गिरवी रख डिमांड पूरी करने को मजबूर था पीड़ित

3/22/2022 7:16:28 PM

कटनी(संजीव शर्मा): कटनी में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते स्थापना शाखा में पदस्थ बाबू को 55 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बाबू ने पीड़ित से अनुकंपा नियुक्ति कराने की एवज में 80 हजार रुपए की मांग की थी। पीड़ित की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, राघवेंद्र सिंह ने लोकायुक्त पुलिस जबलपुर में शिकायत की थी कि उनके भाई की अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर जिला शिक्षा अधिकारी कटनी के स्थापना शाखा में पदस्थ बाबू अजय खरे अस्सी हजार रुपये की मांग कर रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की 7 सदस्यी टीम ने आज मंगलवार को कटनी के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बाबू अजय खरे को 55 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते रेंज हाथों धर दबोचा।

PunjabKesari

राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता की 20 अगस्त को मृत्यु हो गई, जिसके बाद उन्होंने अपने भाई सुनील को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया था। सारी कार्यवाही होने के बाद भी स्थापना शाखा का बाबू अजय खरे उन्हें 6 माह से भटका रहा था, बाद में वह अस्सी हजार रुपये की मांग करने लगा। जमीन गिरवी रखकर वह 55 हज़ार रुपये का व्यवस्था कर पाया था। इसी बीच उसने लोकायुक्त में भी शिकायत कर दी। लोकायुक्त के निरीक्षक स्वप्निलदास ने बताया कि बाबू को तो गिरफ्तार कर लिया है, यदि इस मामले में विभाग के अन्य लोगों भी संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News