पूजन सामग्री विसर्जित करते वक्त हादसा, पैर फिसलने से नदी में डूबे भाई-बहन, मौत

5/27/2022 3:26:17 PM

जबलपुर(विवेक तिवारी): हिरण नदी के खितौलाघाट पर बड़ा हादसा हो गया जहां गुरुवार शाम पूजन सामग्री विसर्जन करने पहुंची एक युवती और दो किशोर डूब गए। एक किशोर को तो वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया, लेकिन युवती और एक किशोर की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई। दोनों के शवों को पुलिस ने तलाश लिया। शुक्रवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

PunjabKesari

खितौला पुलिस ने बताया कि खितौला के वार्ड क्रमांक 16 बरा मोहल्ला निवासी सुनील कुमार दुबे के यहां गुरुवार को पूजन था। जिसमें शामिल होने उसके रिश्तेदार बरा मोहल्ला में ही रहने वाले श्रवण तिवारी का बेटा कृष्णा तिवारी (16) व प्रदीप दुबे का बेटा अभय दुबे (16) भी पहुंचे थे। पूजन के बाद हवन सामग्री का नदी में विसर्जन किया जाना था।

PunjabKesari

बेटी लेकर पहुंची विसर्जन सामग्री
शाम लगभग सात बजे सुनील की बेटी आस्था (18) अभय और कृष्णा के साथ हिरण नदी के खितौलाघाट पहुंची। जहां वह पूजन व हवन सामग्री का विजर्सन करने लगी। तभी आस्था का पैर अचानक फिसला और वह गहरे पानी में चली गई। यह देखते ही कृष्णा और फिर अभय ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे भी गहरे पानी में चले गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News