फौजी की विधवा पत्नी के साथ देवर ने की मर्यादा पार, भूल गया कि वो भाभी है...
Wednesday, Dec 03, 2025-04:39 PM (IST)
रीवा (गोविंद सिंह): जिला रीवा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। दरअसल बकरी ना चराने के लेकर एक देवर ने अपनी ही भाभी से मारपीट कर डाली। महिला को गंभीर चोट पहुंची है जिसकी शिकायत लेकर महिला एसपी ऑफिस पहुंची है। दरअसल मामला रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कदइला गांव का है, जहां फौजी की विधवा पत्नी को उसी के देवर ने पीट डाला।
बकरी न चराने को लेकर भाभी को देवर ने लाठी से जमकर मारा

जानकारी के मुताबिक महिला अपनी बकरी चराने गई थी लेकिन वो देवर की बकरियों को नहीं लेकर गई। जिसकी वजह से नाराज देवर ने बकरी चरा रही अपनी ही भाभी को लाठी और डंडों से जमकर मारा। पिटाई इतनी बेदर्द तरीके से की गई कि महिला का हाथ फैक्चर हो गया और अंदरूनी काफी चोटें आईं है।
मारपीट की इस घटना के बाद महिला जब थाने पहुंची तो उसकी शिकायत तो दर्ज कर गई लेकिन उसका मेडिकल नहीं कराया गया है। मेडिकल कराए जाने के लिए महिला लगातार थाने गई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद महिला ने रीवा एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक रीवा से की है और देवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

