भाभी के मना करने पर भड़क गया देवर! सिर पर सवार था हैवान तो कर डाला खौफनाक कांड! पुलिस भी सन्न!

Saturday, Sep 27, 2025-11:25 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह): रीवा में घर में मिली महिला की लाश के रहस्य से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है और  गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी महिला का दूर का रिश्तेदार है और देवर लगता है। महिला ने आरोपी को पैसे देने से मना किया था जिसके  चलते उसने महिला का मौत की गहरी नींद सुला दिया था।

PunjabKesari

आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह की भाभी लगती थी नेहा

आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह ने बैट से रिश्ते की भाभी पर हमला करके हत्या कर दी  थी और घर में रखे लाखों के जेवरात और रूपये लेकर फरार हो गया था। पुष्पेंद्र ने पुलिस को बताया है कि उसे पैसों की जरूरत थी और उसने नेहा से पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया। उसके बाद ही  उसने इस कृत्य को अंजाम दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतिका से उसका पारिवारिक संबंध था और घटना वाले दिन पैसे मांगने पर उसने देने से मना कर दिया इसी बात को लेकर विवाद हुआ।

दरअसल इटौरा में रहने वाली 32 साल की नेहा की लाश  उसके ही घर के अंदर शुक्रवार दोपहर को मिली थी जिसके बाद  इलाके में सनसनी फैल गई थी, तरह-तरह के कयास  लगाए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बहुत जल्द ही घटना से पर्दा उठा दिया। पुलिस को शुरू से ही किसी परिचित पर हत्या करने का संदेह था क्योंकि घर में जबरदस्ती दाखिल होने के कोई निशान नहीं थे और नेहा ने दो प्लेट नाश्ता भी बनाया था। इसी आधार पर पुलिस को शक था कि  वारदात को किसी जानने वाले ने ही अंजाम दिया था।

रोपी जिला बांदा यूपी का रहने वाला 

पुलिस ने छानबीन करते हुए नेहा सिंह के मोबाइल की जांच की और आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी पुष्पेन्द्र सिंह का पता चला। आरोपी जिला बांदा यूपी का रहने वाला है । पुलिस ने आरोपी को दबोचते ही मामले में सच पता कर लिया।  घर से चुराए जेवर व रुपए पुलिस ने बरामद कर लिए हैं साथ ही उस बैट को भी बरामद कर लिया है जिससे वारदात की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News