BRTC औऱ नदी सफाई को लेकर बोले जयवर्धन, सरकार इस पर गंभीर है जल्द होंगे सारे काम

1/22/2019 1:27:52 PM

भोपाल: प्रदेश में कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता किशोर कोडवानी से मिले। इस बीच दोनों में बीआरटीएस और मेट्रो प्रोजेक्ट संबंधी मामलों को लेकर चर्चा हुई। जयवर्धन सिंह ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपके द्वारा उठाए गए सारे बिंदु हमारे लिए अहम हैं। सरकार इस पर गंभीरता से काम करेगी।


इसके बाद मंत्री जयवर्धन ने देश की राजधानी दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि 'दिल्ली में मेट्रो- बीआरटीएस तोड़ने पर तीन करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर खर्चा आया है। मंत्री के इस बयान के बाद कोडवानी ने कहा कि टेंडर के जरिए इसे कबाड़ी को बेचा जाए। अच्छी खासी राशि मिल जाएगी। इसे क्यों तोड़ा जाए इस पर मैं भोपाल आकर प्रेजेंटेशन देना चाहता हूं। इसके बाद नदी की सफाई पर कोडवानी से मुलाकात के बाद निगम आयुक्त आशीष सिंह ने फोन पर निर्देश दिए कि तत्काल नई और जरूरी मशीनें लगाएं। साथ ही कहा कि नदी सफाई का काम 8 से 10 दिन में शुरू किया जाएगा। जयवर्धन सिंह ने कहा कि 'जल्द ही नगर निगम सीमा में शामिल 29 गांवों में पेयजल की समस्या दूर की जाएगी। इसके लिए इन गांवों में टंकियों का निर्माण करवा कर इनसे नर्मदा जल वितरण की पाइप लाइन जोड़ी जाएंगी।'

Vikas kumar

This news is Vikas kumar