जबलपुर में 4 लोगों की निर्मम हत्या के भाजयुमो नेता से जुड़े तार ! जीतू पटवारी बोले- सबूत मिटाने में जुटी पुलिस...
Saturday, Feb 08, 2025-04:07 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_41_1748958403.jpg)
भोपाल : जबलपुर के पाटन के ग्राम टिमरी में एक ही परिवार के चार युवकों की निर्मम हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की एक्स पोस्ट से हड़कंप मचा हुआ है। पोस्ट के मुताबिक, आरोपियों को भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी ने मदद पहुंचाई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि भाजयुमो नेता ने अपने एक साथी के मोबाइल वॉलेट से यह रकम पहुंचाई थी। पुलिस मामले में जांच और पूछताछ के लिए उक्त भाजयुमो नेता को तलाश रही है, लेकिन वह अंडर ग्राउंड हो चुका है। उसने अपना फोन भी बंद कर रखा है। वह शहर के एक जनप्रतिनिधि का करीबी भी बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
जब अपराध का फैलाव होता है!@BJP4MP का ही जुड़ाव होता है!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) February 8, 2025
जबलपुर के टिमरी में चार युवकों की निर्मम हत्या के आरोपियों को भाजयुमो के पदाधिकारी ने मदद पहुंचाई थी! अब सबूत मिटाने में जुटी पुलिस की भूमिका से, इस जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच पर भी संदेह है!@DrMohanYadav51 pic.twitter.com/Q2hDRXyW3K
वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मामले में सवाल उठाते हुए कहा कि जबलपुर के टिमरी में चार युवकों की निर्मम हत्या के आरोपियों को भाजयुमो के पदाधिकारी ने मदद पहुंचाई थी। अब सबूत मिटाने में जुटी पुलिस की भूमिका से, इस जघन्य हत्याकांड की निष्पक्ष जांच पर भी संदेह है।