गुना में एक और शख्स की बेरहमी से पिटाई, 8 के खिलाफ मामला दर्ज

7/20/2020 12:07:55 PM

गुना: गुना जिले में दलित परिवार से पुलिस की बर्बरता का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शहर में बाजार से कथित रूप से कीटनाशक चोरी करते हुए पकड़े गए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय के एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने सरेआम बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में उक्त व्यक्ति को कुछ लोग सरेआम पीट रहे हैं और उसके शरीर से खून बह रहा है। मार खाते खाते व्यक्ति जमीन पर गिर जाता है और एक व्यक्ति उसके गले पर तौलिया बांधकर घसीटता है। इस मामले में पुलिस ने 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

PunjabKesari

वीडियो में पीड़ित व्यक्ति को लेकर पुलिस का है कि विकास माली (25) नाम का यह व्यक्ति चोर है और नशे का आदी है। वह अशोकनगर का रहने वाला है और वहां कोतवाली थाना अशोकनगर में उसके खिलाफ आबकारी कानून एवं चोरी के छह मामले दर्ज हैं।  गुना जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के अनुसार, गुना के कोतवाली पुलिस थाना इलाके में गुरुवार को कीटनाशक चुराने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि वह ओबीसी समुदाय का सदस्य है। हालांकि वीडियो के आधार पर मारपीट के आरोप में आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News