BSF सीमांत कमांडो प्रतियोगिता का समापन, गुजरात कमांडो टीम ने हासिल किया प्रथम स्थान

9/22/2019 11:33:07 AM

डबरा (भरत रावत): BSF एकैडमी टेकनपुर में 14वी अंतर सीमांत कमांडोज प्रतियोगिता का समापन एम एस ऑडिटोरियम में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महानिरीक्षक पी. के. दुबे, संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रशिक्षक सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल की 10 सीमावर्ती राज्यों की टीमों के 380 कमांडोज ने हिस्सा लिया, जिसमें गुजरात फ्रंटियर टीम को प्रथम, मिजोरम एवं कच्छार फ्रंटियर टीम को द्वितीय एवं उत्तर बंगाल फ्रंटियर टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता में उप निरीक्षक एल हमार को सर्वश्रेष्ठ कमांडो चुना गया। इस प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया साथ ही कमांडो प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि कमांडो प्रतियोगिता 17 सितंबर 2019 से 21 सितंबर 2019 तक चली। जिसमें समापन पर BSF अकैडमी टेकनपुर ने विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया। महानिदेशक पी. के. दुबे ने मीडिया को बताया कि 10 राज्यों की अंतर सीमांत राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया है। जिसमें सभी कमांडो का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है। सभी कमांडोज ने सामरिक दक्षता और टीम भावना संचार कौशल का बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सभी कमांडोज ने अधिक परिश्रम कर बिना रुके शारीरिक एवं मानसिक कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया। बता दें कि इस कमांडोज प्रतियोगिता में जवानों की प्रतिभा को जांचने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की टीम का चयन किया गया था। जिसमें कमांडोज को युद्ध नीति के सारे गुर सिखाए।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar