बैतूल लोकसभा के बसपा प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन, EC ने स्थगित किया चुनाव

4/9/2024 8:04:54 PM

बैतूल: मध्य प्रदेश की बैतूल लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन हो गया। इसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इसके बाद चुनाव आयोग ने चुनाव स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस सीट पर बाद में चुनाव कराया जाएगा।

बैतूल सीट पर बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी को टिकट दिया गया था। मंगलवार दोपहर को सोहागपुर में अपने निवास पर उनके सीने में दर्द उठा था और उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि अशोक भलावी को बहुजन समाज पार्टी ने बैतूल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था। पिछली बार भी अशोक बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। सोहागपुर गांव के पास रहने वाले अशोक भलावी पेशे से सब्जी व्यापारी थे, वे बैतूल जनपद के सदस्य भी रह चुके हैं। अशोक भलावी के चार बेटे हैं। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके गृह ग्राम सोहागपुर में होगा।

meena

This news is Content Writer meena