एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ BSP जिलाध्यक्ष ने की कार्रवाई की मांग, ये है पूरा मामला

8/12/2019 3:58:11 PM

बड़वानी(संदीप कुशवाहा):अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ बड़वानी जिले के आजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बसपा जिलाध्यक्ष ने सोनाक्षी सिन्हा पर आरोप लगाए कि उन्होंने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करके समाज के वर्ग विशेष को ठेस पहुंचाई है। बसपा जिलाध्यक्ष ने अभिनेत्री के खिलाफ एट्रोसिटी सिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है। वहीं कार्रवाई न होने की सूरत में विशेष न्यायालय में जाने की बात कही।

जानकारी के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष बालकृष्ण बाविस्कर का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान वर्ग विशेष के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है जिसके लिए उनकी भावनाएं आहत हुई है। इसलिए अभिनेत्री के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट की  विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए। वही बाविस्कर यह भी कहा कि अगर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो इस मामले को लेकर वह विशेष अदालत में जाएंगे।

meena

This news is Edited By meena